भीलवाड़ा , जनवरी 03 -- राजस्थान में टंकी के बालाजी मुक्तिधाम के विकास और सुविधाओं को लेकर मुक्तिधाम को अत्याधुनिक बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
टंकी के बालाजी मुक्तिधाम विकास समिति के संरक्षक बाबूलाल जाजू एवं महासचिव नवनीत सोमानी ने शनिवार काे बताया कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सर्वसुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से समिति द्वारा मुक्तिधाम में शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ संयंत्र की स्थापना, कम लकड़ी में दाह संस्कार संभव हो इसके लिए आधुनिक उपकरण लगाने, अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण, सुरक्षा के लिये तीन नये द्वारों का निर्माण, कर्मचारियों के लिए आवासगृह, नारियल तोड़ने की मशीन, बरामदों में पंखे लगवाने, लकड़ी गोदाम का निर्माण, टूटी हुई चार दीवारी का पुनर्निर्माण, उद्यान में नए पौधे लगाने, कोबल्स लगवाने एवं रंग-रोगन करवाने और मुक्तिधाम के बाहर नाली निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों पर करीब 50 लाख रुपये समिति की ओर से खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नगर विकास न्यास एवं नगर निगम से भी आवश्यक सहयोग लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित