मुरैना , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मुरैना जिला स्वास्थ्य विभाग ने अनधिकृत रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, जिले के अंबाह अनुभाग क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित दो क्लीनिक और एक पैथोलॉजी लैब को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। वहीं सबलगढ़ तहसील मुख्यालय पर सात निजी क्लीनिकों पर अचानक छापा मारकर उन्हें वैध लाइसेंस एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज तीन दिन के भीतर स्वास्थ्य विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद्मेश उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को शिकायतें मिली थीं कि प्रदेश के कई जिलों में झोलाछाप डॉक्टर अनधिकृत रूप से मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है। इसी के चलते विभाग के अपर सचिव द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को ऐसे अवैध क्लीनिकों की जांच कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित