‎पटना , अक्टूबर 28 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ बोलना, भ्रम फैलाना और भय का वातावरण बनाना वोट पाने के लिए महागठबन्धन की कार्यप्रणाली बन गई है।

‎भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने 'फेसबुक लाइव' में पलायन की चर्चा की और कहा कि बिहार में उद्योग धंधों की कमी है। उन्होंने कहा कि श्री यादव को याद करना चाहिए कि 1990 के कालखंड में जब राजद सत्ता में थी, उन दिनों गुंडों और वसूली के डर से बिहार से अधिकांश उद्योग धंधे बंद हो गये और कारोबारी प्रदेश छोड़ कर भाग रहे थे। उस दौर को जंगलराज के नाम से जाना जाता था, जब कोई भी कारोबारी यहां उद्योग लगाने नहीं आना चाहता था।

‎‎श्री सिन्हा ने कहा कि अगर आज तेजस्वी यादव को सही मायने में पलायन की चिंता है, तो उन्हें अपने पिताजी और माताजी से पूछना चाहिए कि उस दौर में उद्योग धंधों के लिए ऐसी परिस्थिति क्यों बनी? उनके मामा ने बिहार में ऐसा आतंक फैलाया कि पढ़ाई, कमाई या किसी उद्योग से जुड़े लोगों का बिहार में रहना मुश्किल हो गया था ।

‎‎भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव प्रदेश के सभी घरों में एक सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं, जिसकी सच्चाई जनता समझती है। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि 2.50 करोड़ लोगों को बिहार में सरकारी नौकरी देना संभव नहीं हैं। उन्होंने माई बहिन मान योजना को लेकर भी कहा कि राजद महिलाओं की हितैषी नही है और आज भी महिलाएं जंगलराज के उस दौर को नहीं भूली हैं, जब महिलाएं घर से नहीं निकलती थीं। आज बिहार में महिलाओं को डबल इंजन की सरकार ने संबल प्रदान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित