पटना , जनवरी 11 -- केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने रविवार को कांग्रेस पर झूठ और भ्रम फैलाकर डर की राजनीति करने का आरोप लगाया।

राजधानी पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस और उसके नेता, विशेष रूप से राहुल गांधी, जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने कहा कि चुनाव से पहले विपक्ष ने मुसलमानों को लेकर यह भ्रम फैलाया कि उन्हें आरक्षण या नागरिकता से वंचित किया जायेगा, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने सीएए और वोटर लिस्ट रिव्यू प्रक्रिया का जिक्र करते हुये कहा कि यह एक नियमित और संवैधानिक प्रक्रिया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर अनावश्यक हंगामा खड़ा किया।

उन्होंने मनरेगा में किये गये बदलावों का बचाव करते हुये कहा कि यह योजना लंबे समय तक भ्रष्टाचार का अड्डा बनी रही। केंद्र सरकार ने इसमें सुधार कर इसे 'जी राम जी गारंटी रोजगार एवं आजीविका योजना' के रूप में नया स्वरूप दिया है, जिससे पारदर्शिता बढ़े और वास्तविक लाभ गरीब मजदूरों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि 125 दिन की रोजगार गारंटी, तकनीक, बायोमेट्रिक और मॉनिटरिंग व्यवस्था जोड़कर भ्रष्टाचार पर सीधा प्रहार किया गया है, जिससे कांग्रेस को तकलीफ हो रही है।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर बोलते हुये केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलायें स्वरोजगार की ओर बढ़ रही हैं और गांवों में उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने लंबे शासनकाल में ऐसे सुधार क्यों नहीं किये, यह सवाल जनता पूछ रही है।

आगामी चुनावों को लेकर चिराग पासवान ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) देश के अधिकतर राज्यों में सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संगठन विस्तार की दिशा में तेजी से काम कर रही है और जल्द ही पार्टी में कई संगठनात्मक बदलाव किये जायेंगे।

संवाददाता सम्मेलन में सांसद बीना देवी और शांभवी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, मंत्री संजय सिंह और संजय पासवान, प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित