चंडीगढ़ , अक्टूबर 27 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान तरनतारन उपचुनाव में झूठे दावे करके एक बार फिर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और पंजाबियों के साथ धोखा कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि जनता से किये वादों को निभाना सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह जिम्मेदारी पूरी तरह छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि श्री मान ने 2022 के चुनावों के दौरान पंजाब की हर महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह देने, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति सुधारने के वादे किये थे, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी जनता को न राहत मिली है और न विकास दिखाई दे रहा है। बिजली के बिल बढ़ गये हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकारी अस्पतालों की हालत पहले से भी बदतर हो गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है, किसानों को न तो पूरा मुआवजा और न ही फसनाें के उचित मूल्य मिल रहे हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि श्री मान अपने भाषणों में परिवारवाद के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन खुद और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल परिवार के दोहरे मापदंड जनता से छिपे नहीं हैं। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल किस अधिकार से चुनावी मंचों से प्रचार कर रही हैं? न तो वे सरकार का हिस्सा हैं, न पार्टी का कोई पद संभालती हैं - फिर वे सरकारी कार्यक्रमों और पार्टी रैलियों में कैसे शामिल हो रही हैं? यह परिवारवाद की खुली मिसाल है। उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव जीतने के बाद श्री मान ने एलान किया था कि वे जालंधर में कोठी लेकर जनता की समस्याएं सुनेंगे, पर वह वादा भी कभी पूरा नहीं हुआ। वह कोठी अब राजनीतिक बैठकों का केंद्र बन गयी है, लेकिन आम जनता की आवाज़ वहां तक नहीं पहुंचती। श्री शर्मा ने कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था बेहद खतरनाक मोड़ पर है। राज्य का खजाना खाली हो चुका है और सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र पर आरोप मढ़ रही है। विकास कार्य रुक गये हैं, उद्योग पलायन कर रहे हैं और नौजवान विदेश जाने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अपने एजेंडे से भटक चुकी है और अब केवल पार्टी विस्तार और राजनीतिक प्रचार में लगी हुई है। जनता के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
श्री शर्मा ने कहा कि पंजाब के लोग अब सच्चाई समझ चुके हैं। तरनतारन उपचुनाव में जनता इस झूठी और अयोग्य सरकार को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी ताकत है जो राज्य की आर्थिक स्थिति संभाल सकती है, उद्योगों को वापस ला सकती है और युवाओं के लिए नये अवसर पैदा कर सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित