झुंझुनू , नवम्बर 16 -- राजस्थान में झुंझुनू के कोतवाली थाना क्षेत्र में चार नवम्बर की रात चोरी हुए सोनालिका ट्रैक्टर-ट्रॉली को रविवार को हरियाणा से बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार नवम्बर को उम्मेद अली ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका ट्रैक्टर रात में गुढ़ा रोड पर खड़ा था जो चोरी हो गया। ट्रॉली ईंटों से भरी हुई थी। आसपास तलाश के बावजूद उसका सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने झुंझुनू जिले के साथ-साथ सीकर, नीमकाथाना, जयपुर ग्रामीण और आसपास के जिलों में भी वाहन चोरी के नेटवर्क की जानकारी जुटाई। बाद में मुखबिर की पुख्ता सूचना पर हरियाणा के शिवाना गांव से बलवान जाट से ट्रैक्टर बरामद कर लिया। बलराम को गिरफ्तार करके झुंझुनू लाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित