झुंझुनू , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले में आबकारी विभाग ने देशी शराब की 59 दुकानों के लाइसेंस निलंबित करके दुकानें सील कर दी हैं।
जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने शनिवार को बताया कि यह कार्रवाई उन दुकानों पर हुई, जिनके अनुज्ञाधारियों ने 30 सितंबर तक तय 50 फीसदी वार्षिक लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराया था। आठ अक्टूबर तक भी बकाया जमा नहीं हुआ, तो लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा, जिसके बाद अब इन दुकानों परशराब बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होंने निलंबन आदेश जारी करते हुये स्पष्ट किया कि विभाग की प्राथमिकता राजस्व वसूली और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। इसलिए जो अनुज्ञाधारी समय पर शुल्क जमा नहीं करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि प्रहराधिकारी और निरोधक दलों को निर्देश दिये गये हैं कि निलंबन अवधि में अवैध बिक्री रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित