झुंझुनू , नवम्बर 22 -- राजस्थान में झुंझुनू के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ज्वैलर्स की दुकान से चोर 16 लाख रुपये के आभूषण चुराकर ले गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोडवेज बस डिपो के पास स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सुबह करीब ढाई बजे धावा बोला और करीब दो घंटे तक आराम से दुकान में स्वर्णाभूषण समेटते रहे। सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार चोर साफ दिखाई दे रहे हैं जो योजना बनाकर दुकान में घुसे और करीब 15 लाख रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए।
दुकान मालिक विकास कुमार सोनी ने बताया कि यह सारा सामान नए स्टॉक का हिस्सा था क्योंकि दुकान 17 अक्टूबर को ही शुरू की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए हैं।
पुलिस ने कहा कि फुटेज स्पष्ट है और चोरों की गतिविधियों की टाइमलाइन भी सामने आ चुकी है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित