झुंझुनू , जनवरी 01 -- राजस्थान में झुंझुनू के गुढ़गौड़जी थाना क्षेत्र में एक महिला ने बुधवार देर रात फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृतका पूनम (35) के बच्चे पास ही के रूम में सो रहे थे। जब सुबह मां को उठाने के लिए पास का कमरा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आने पर बच्चों ने पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद दरवाजा खुलवाया तो महिला फंदे पर लटकी हुई थी।

थानाधिकारी सुरेश रोलन ने बताया कि परिजनों ने एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। युवक की भूमिका की जांच की जा रही है। मोबाइल फोन की कॉल डीटेल्स खंगाली जा रही है। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। जानकारी के अनुसार पूनम के पति दलीप सिंह की मौत एक वर्ष पहले हो गयी थी। इसके बाद से पूनम सिंह अपने दो बच्चों के साथ किराये के मकान में अकेली ही रह रही थी।

उधर, जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया ने मामले को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पूनम की हत्या करके साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसे फंदे पर लटकाया गया है। शुरुआत में लोगों ने पुलिस को कमरा खोलने से भी रोक दिया। तर्क था कि बिना उच्च स्तरीय जांच के कमरा खोलने से मौके पर मौजूद सबूत नष्ट हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार मौत से कुछ समय पहले पूनम किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। परिजनों ने एक संदिग्ध युवक के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित