झुंझुनू , दिसम्बर 06 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बेकाबू कार के डिवाइडर पार करके एक ट्रक से टकराने से 10 दिन की नवजात बालिका और उसके ताऊ की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में सीकर-झुंझुनू राजमार्ग पर बलारिया मोड के पास जयपुर से आ रही एक कार का अचानक टायर फट गया, इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी। इससे कार में सवार चार लोग घायल हो गये, जिन्हें मुकुंदगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने एक 10 दिन की नवजात बच्ची मेविश और मोहम्मद मकसूद को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची की मां और पिता काे सीकर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार चला चला रहा रशीद सुरक्षित बच गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित