झुंझुनू , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव में शुक्रवार को दो गिरोहों के आपसी संघर्ष में दो कुख्यात बदमाशों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस वारदात में कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी और सुनील सुंडा की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब नौ बजे की है। कुख्यात बदमाश रविंद्र कटेवा कैमरी की ढाणी स्थित अपने मकान पर था। उसी समय एक कार में एक अन्य बदमाश गोलू स्वामी अपने साथियों के साथ पहुंचा और आते ही रविंद्र पर गोली चला दी। रविंद्र किसी तरह बच गया। गोली चलाने केे बाद गोलू एवं उसके साथी कार से भागने लगे।

पुलिस ने बताया कि भागते समय सुनील सुंडा, जो रविंद्र के साथ मौजूद था, ने गोलू की गाड़ी का स्टेयरिंग पकड़कर उसे रोकने की कोशिश की। इस पर गोलू और उसके साथियों ने उस पर गोलियां चला दी इससे वह घायल हो गया। स्टीयरिंग डगमगाने से गोलू की कार मुख्य रास्ते की बजाय कच्चे रास्ते में चली गई और आगे रास्ता न मिलने पर सभी आरोपी गाड़ी छोड़कर पैदल भागने लगे।

भागते आरोपियों को रविंद्र कटेवा और उसके साथियों ने तुर्काणी जोहड़ी के पास रोक लिया। वहां फिर गोलिया चलीं इससे कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने दो बदमाश पिंटू और राजेंद्र हटवास को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। घायलों को सीकर के अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान सुनील सुंडा ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, वृत्त निरीक्षक सीआई धर्मेंद्र मीणा सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने गोलू स्वामी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मुख्य आरोपी रविंद्र कटेवा फिलहाल फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित