जयपुर , नवंबर 15 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को झुंझुनूं जिले में बुहाना थाने की हेड कांस्टेबल संतोष को एक मामले में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी झुंझुनूं को शिकायत की कि उसके भाई एवं चाचा के विरुद्ध बुहाना थाने में दर्ज आपसी विवाद का प्रकरण में उसका एवं भाई का नाम हटाने तथा भाई को बन्द नहीं करने की एवज में हेड कांस्टेबल संतोष 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही है।
इस पर रिश्वत मांग का सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से 10 नवंबर को को तीन हजार रुपये और 14 नवंबर को सात हजार रुपये ले लिये। इसके बाद रिश्वत मांग के संबंध में शनिवार को ब्यूरो टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही कर श्रीमती संतोष को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित