कोडरमा , जनवरी 10 -- झारखण्ड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने आज कोडरमा जिला का दौरा किया।

इस अवसर पर समिति द्वारा जिले में पुस्तकालय के विकास तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

परिसदन भवन, कोडरमा आगमन पर समिति की सभापति-सह-कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव एवं सदस्य-सह-तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, सदस्य सह डुमरी विधायक जयराम महतो का जिला प्रशासन की ओर से उप विकास आयुक्त रवि जैन द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

परिसदन भवन, कोडरमा के सभागार में आयोजित बैठक में समिति द्वारा सर्वप्रथम जिले में संचालित सरकारी एवं गैर-सरकारी पुस्तकालयों की वर्तमान स्थिति की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त की गई। सभापति द्वारा पुस्तकालयों के समुचित विकास, प्रखंड स्तर पर पुस्तकालयों के अधिष्ठापन, ज्ञानवर्धक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता, बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा, इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा पंचायत भवनों में ज्ञान केंद्रों के सुदृढ़ संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में सभापति एवं सदस्य द्वारा जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर परिवहन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में विशेष अभियान चलाकर आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान को और अधिक व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त बैठक में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति, मत्स्य पालन को बढ़ावा देने, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों का पंजीकरण एवं सेफ्टी किट वितरण, नियोजन कार्यालय द्वारा मॉडल करियर सेंटर का संचालन, लैम्प्स केंद्रों के बेहतर संचालन एवं शत-प्रतिशत किसानों से धान अधिप्राप्ति, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के सुचारू संचालन एवं चिकित्सकों की उपलब्धता जैसे विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

अंत में सभापति ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी सकारात्मक सोच के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उप विकास आयुक्त ने आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त सभी निर्देशों का संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर ओम प्रकाश मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित