रांची, 27सितम्बर (वार्ता) झारखंड की बाजार समितियों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सुरक्षा एवं मंडी में मूलभूत सुविधाओं की कमी से हो रही असुविधा पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात कर, व्यवस्था में सुधार के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया।
कृषि मंडियों को अत्याधुनिक स्वरूप देने तथा मंडियों को किसान-व्यापारी हितैषी बनाने के मुद्दे पर माननीय मंत्री के साथ सकारात्मक चर्चा हुई।
चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने आज राज्य की बाजार समितियों में व्याप्त असुविधा पर मंत्री का ध्यानाकर्षित कराते हुए प्रथम चरण में पंडरा कृषि मंडी को आदर्श मंडी के रूप में विकसित कराने की बात कही। यह कहा गया कि मंडियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण न केवल व्यापारियों को बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी भारी असुविधा का सामना करना पडता है। मंडियों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं होने से निरंतर होनेवाली चोरी, छिनतई की घटनाओं पर भी चिंता जताई गई। यह कहा गया कि व्यापारियों द्वारा बार-बार इन समस्याओं को बाजार समिति के सचिव के संज्ञान में लाये जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
मंत्री श्रीमती तिर्की ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर उन्होंने जल्द ही झारखण्ड चेंबर के पदाधिकारियों के साथ पंडरा मंडी का दौरा करने और राज्यभर के खाद्यान्न व्यापारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने के लिए आश्वस्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रांची चेंबर के अध्यक्ष संजय महुरी, आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन साहू, सदस्य गणेश अग्रवाल समेत पंडरा कृषि मंडी के कई व्यापारी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित