रांची , नवम्बर 15 -- राज्य के सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में जारी "झारखंड राज्य की 25वीं रजत जयंती वर्ष - विरासत, प्रगति और आकांक्षाओं के उत्सव" के आखिरी दिन आज जिलास्तरीय प्रतियोगिताओ के 1,008 विजयी बच्चो को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

विभिन्न स्तर पर आयोजित क्विज, निबंध लेखन, नृत्य, संगीत, कथा वाचन, ड्रामा और पेंटिंग प्रतियोगिताओ में इन छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया था। दो कक्षा वर्गों (कक्षा 6-8 और कक्षा 9-12) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चो को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूली छात्रों ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक लोकधुनों और देशभक्ति की ताल पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया। मंत्रियो, विधायकों, जिलों के उपायुक्तों एवं वरीय शिक्षा पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इन कार्यक्रमों ने पूरे आयोजन की गरिमा को और बढ़ाते हुए विद्यार्थियों में उत्साह, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा जगाई।

राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन एवं अन्य वरीय शिक्षा पदाधिकारियों ने जिलास्तर पर विजयी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा और अनुशासित भागीदारी राज्य के लिए गर्व का विषय है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को इसी उत्साह के साथ आगे भी सीखते रहने और अपने हुनर को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह ने झारखंड के 25वें स्थापना दिवस रजत जयंती उत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन पर कहा कि यह अवसर न केवल राज्य की गौरवशाली यात्रा का उत्सव है, बल्कि नए संकल्पों, नई ऊर्जा और नई उपलब्धियों की ओर बढ़ने का प्रेरक क्षण भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा, मेहनत और रचनात्मकता ही झारखंड के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी ताकत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित