जशपुर , जनवरी 23 -- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मौसम में सीमावर्ती राज्यों से हो रही अवैध आवक पर अंकुश लगाने के लिए जशपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में, जिला पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से आ रहे एक ट्रक से 207 क्विंटल अवैध धान बरामद किया है। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख 76 हजार रुपए है।

यह घटना थाना लोदाम क्षेत्र के अंतर्गत घटी। गरुवार देर राज थाना लोदाम की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक झारखंड से धान लेकर जशपुर की ओर आ रहा है। तत्काल ग्राम भलमंडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की जाने लगी। संदिग्ध ट्रक के आते ही पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें 415 बोरियों में कुल 207 क्विंटल धान मिला।

ट्रक चालक वीरेंद्र शर्मा (58), निवासी रांची, झारखंड ने बताया कि यह धान लोहरदगा, झारखंड के विक्की गुप्ता (32) का है और उसे जशपुर लाया जा रहा था। हालांकि, धान के परिवहन का कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। इस आधार पर पुलिस ने ट्रक और समस्त धान को जब्त करते हुए कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह ने बताया कि राज्य में अवैध धान की आवक रोकने के लिए जशपुर पुलिस सतर्क है। उन्होंने कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी लोदाम, निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे और प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध धान परिवहन के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने अब तक 46 से अधिक मामलों में 2700 क्विंटल से ज्यादा अवैध धान जप्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित