रांची , नवम्बर 03 -- झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
श्री मरांडी ने आज कहा कि पहले से ही लोग पलायन की मार झेल रहे हैं, और अब उद्योगों का बंद होना मुख्यमंत्री के नकारेपन का प्रतीक है। उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,"झारखंड से चार बड़ी टेक्सटाइल कंपनियों का ओडिशा शिफ्ट होना राज्य के लिए बड़ा झटका है।
उद्योगपतियों का कहना है कि झारखंड की टेक्सटाइल नीति सिर्फ कागज़ों तक सीमित है, ज़मीनी स्तर पर कोई लाभ नहीं मिल रहा। वहीं ओडिशा में सरकार से संवाद और सहयोग आसान है, उद्योगों को पर्याप्त सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
झारखंड में उद्योगपतियों को न तो आवश्यक सुविधाएँ मिल रही हैं, न ही नीतिगत सहयोग. जबकि पड़ोसी राज्यों में निवेशकों को बेहतर अवसर और प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। इसी वजह से चार प्रमुख कंपनियाँ अब अपना उत्पादन केंद्र झारखंड से ओडिशा ले जाने की तैयारी में हैं।
निवेश लाने के नाम पर मुख्यमंत्री जी ने यूरोप का दौरा किया था, उनके ऐश मौज में जनता के करोड़ों रुपये खर्च हुए, लेकिन परिणाम शून्य रहा।
जहाँ पहले से ही लोग पलायन की मार झेल रहे हैं, वहाँ उद्योगों का बंद होना मुख्यमंत्री के नकारेपन का प्रतीक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित