रांची , दिसंबर 02 -- सर्दियों के बढ़ते घने कोहरे से रेल परिचालन प्रभावित होने के कारण भारतीय रेलवे ने झारखंड से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक टाटानगर, रांची और हटिया से चलने वाली मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की गति धीमी पड़ रही थी, जिससे विलंब और जोखिम बढ़ रहा था।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में 18103 टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल है, जो 1 दिसंबर से 25 जनवरी 2026 तक बंद रहेगी। इसी तरह 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 27 मार्च 2026 तक रद्द होगी। 22857 सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 2 मार्च 2026 तक तथा 22858 आनंद विहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 3 मार्च तक प्रभावित रहेगी। हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12873) 1 दिसंबर से 26 फरवरी और आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (12874) 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।

हटिया क्षेत्र की अन्य ट्रेनें भी विशिष्ट तारीखों पर रद्द होंगी। हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175-18176) 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 17, 20 जनवरी को बंद रहेगी। हटिया-राउरकेला पैसेंजर (58659) 20, 21, 23, 27, 30 दिसंबर तथा 3, 6, 10, 13, 17, 20 जनवरी को रद्द होगी। राउरकेला-हटिया पैसेंजर (58660) 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21 जनवरी को प्रभावित रहेगी।

यह निर्णय पूर्व रेलवे के मालदा मंडल सहित झारखंड रूट्स पर लिया गया है, जहां कोहरा ट्रेन संचालन के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व इंटरनेट या हेल्पलाइन से ट्रेन स्थिति जांचें और बस या हवाई यात्रा जैसे विकल्प अपनाएं। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनें बहाल की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित