दुमका , नवम्बर 04 -- झारखंड राज्य 11 वीं सीनियर महिला हैंडबाॅल चैंपियनशिप आगामी 8-9 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।
दुमका के गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय 11वीं सीनियर महिला झारखंड स्टेट हैंडबॉल चैम्पियनशिप में राज्य की कुल 15 टीमें हिस्सा ले लेगी।
झारखंड स्टेट हैंडबॉल और दुमका जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान यह चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
एसोशियएशन सचिव अमित कुमार पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष दाऊद अली, भजन कुमार मंडल तथा उपसचिव संतोष गोस्वामी एवं शंभू राजक के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का संचालन किया जायेगा।
प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट प्रणाली पर आधारित होगी। इसमें राष्ट्रीय स्तर के रेफरी भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन तथा झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान भी इस अवसर पर दुमका आ रहे हैं। यह आयोजन दुमका जिले के खेल प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है तथा राज्य की महिला खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल के प्रदर्शन का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित