रांची, 21अक्टूबर (वार्ता) झारखंड सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के चलते अगले सात दिनों में सरकारी कार्यालयों में व्यापक बंद रहेगी।
22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर को भैया दूज व चित्रगुप्त पूजा की छुट्टियां घोषित हैं। इसी तरह, 25 व 26 अक्टूबर को शनिवार-रविवार की वजह से कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्य सचिवालय और संलग्न कार्यालयों में केवल 24 अक्टूबर को ही कामकाज होगा। इसके बाद 27 व 28 अक्टूबर को छठ पर्व के अर्ध्य के कारण छुट्टी रहेगी।
एनआई एक्ट के तहत इन दोनों दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर भी बंदी रहेगी, जिससे राज्य में केंद्रीय कार्यालय और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित