रांची , दिसंबर 04 -- झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान पांच कार्य दिवस होंगे।

इस सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो के कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव समेत अन्य महत्वपूर्ण विधायक शामिल हुए।

बैठक में सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की गई ताकि समय का अधिकतम सदुपयोग हो और जनहित से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो सके। पांच दिसंबर को सत्र की शुरुआत होगी लेकिन शनिवार और रविवार को सभा की बैठक नहीं होगी।

स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने बताया कि सोमवार 8 दिसंबर को प्रश्नकाल के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सदन के पटल पर रखी जाएगी।मंगलवार 9 दिसंबर को प्रश्नकाल के बाद द्वितीय अनुपूरक व्यय पर चर्चा होगी।

वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आवश्यकता पड़ने पर इस चर्चा का समय बढ़ाने का आग्रह किया, जिस पर सहमति बनी। चर्चा के बाद द्वितीय अनुपूरक पारित किया जाएगा। उसी दिन सदन में विनियोग विधेयक भी प्रस्तुत किया जाएगा। 10 दिसंबर को प्रश्नकाल के अतिरिक्त राजकीय विधेयक पर चर्चा होगी। चर्चा होगी। यदि विधेयकों की संख्या अधिक हुई तो 11 दिसंबर को भी विधेयक पर चर्चा जारी रखने का प्रावधान है।

संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया और कहा कि इस बार विशेष परिस्थिति में सत्र की अवधि बढ़ने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि पांच दिवसीय कार्य दिवस वाले इस सत्र का अधिकतम उपयोग कर राज्य के विकास और जनता के हित में काम किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित