कोडरमा , नवम्बर 11 -- झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन की ओर से "रन फॉर झारखंड" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री ऋतुराज ने महाराणा प्रताप चौक से कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

"रन फॉर झारखंड" में जिले के अधिकारी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। उपायुक्त श्री ऋतुराज के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में हिस्सा लिया और एक मजबूत, शांतिपूर्ण व समृद्ध झारखंड के निर्माण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ को जनभागीदारी के साथ मनाना तथा झारखंड की निरंतर प्रगति, विकास और एकता का संदेश देना रहा।

दौड़ में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने पर शील्ड प्रदान की गई।

उपायुक्त श्री ऋतुराज ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि "झारखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमें मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि राज्य के विकास, एकता और समृद्धि की इस यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाएंगे।"हम गौरवान्वित हैं कि हम प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण, सुंदर और समृद्ध झारखण्ड के निवासी हैं। हमें अपने महान और संघर्षशील पूर्वजों से यहाँ की समृद्ध संस्कृति, भाषा और सभ्यता की अमूल्य विरासत प्राप्त हुई है।

हमारा युवा झारखण्ड अपने निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर हम यह शपथ लेते हैं कि हम अपने झारखण्ड की परंपरा और संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करते हुए, राज्य के सतत विकास और प्रगति के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, उप विकास आयुक्त रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश मंडल सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जिले के नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित