रांची , दिसंबर 31 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने 06 से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले प्रखंड स्वास्थ्य मेला की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के साथ समीक्षा बैठक की।
यह बैठक एनएचएम झारखंड के सभागार से आयोजित की गई।
अभियान निदेशक ने बताया कि पांचों दिन राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान टीबी, मलेरिया, परिवार नियोजन सहित अन्य प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी, जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड का निर्माण और वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। आयुष पद्धतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
श्री झा ने कहा कि मेले में आमजन के लिए बीपी, शुगर, आंखों की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा जरूरतमंदों को चश्मा भी वितरित किया जाएगा। सभी जिलों को स्वास्थ्य केंद्रों की प्रभावी ब्रांडिंग करने और विभिन्न सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) सामग्रियों को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी कैंपों में सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं ब्लड डोनेशन कैंप लगाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक के दौरान राज्य टीबी पदाधिकारी डॉ. कमलेश ने सभी जिलों के साथ टीबी कार्यक्रम की समीक्षा की। वहीं, नोडल आईईसी ऑफिसर डॉ. लाल माझी ने स्वास्थ्य मेला की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के सिविल सर्जन, एसीएमओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीपीसी, ब्लॉक स्तर के मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। राज्य स्तर से आईईसी एवं डाटा सेल के परामर्शी भी बैठक में उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित