पूर्वी सिंहभूम , अक्टूबर 22 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में केन्द्रीय कारागार में तैनात कक्षपाल के एक बालिका के साथ आपत्तिजनक हरकत करने का मामला सामने आने पर भीड़ ने आरोपी की मंगलवार शाम जमकर पिटाई कर दी।

सूत्रों के अनुसार आरोप है कि केन्द्रीय कारागार घाघीडीह में तैनात 55 वर्षीय कक्षपाल संजय कुमार सिंह अपने निवास सीताराम डेरा के तीन मंजिला फ्लैट की छत पर नौ वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग क्रोधित हो गये आरोपी कक्षपाल की जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने वक्त बालिका को बहला-फुसलाकर अपने फ्लैट की छत पर ले जाकर उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की। परिजनों को जब इस बारे में संदेह हुआ तो उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। भालूबासा चौक के पास स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को बालिका के साथ जाते हुए देखा गया। इस वीडियो के सामने आते ही मोहल्ले के लोग क्रोधित हो गये और आरोपी के घर पहुंचकर उसे पकड़ लिया।

भीड़ की पिटाई से आरोपी बुरी तरह घायल हाे गया। इस पिटाई के बीच आरोपी की पत्नी भी बीच-बचाव के दौरान लोगों के गुस्से का शिकार हुई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गयी थी। भीड़ ने पुलिस के वाहन पर पथराव किया, इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी संजय कुमार सिंह और उसकी पत्नी को भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित थाने ले जाने में सफल हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित