रांची, 17अक्टूबर (वार्ता) झारखंड में अब मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है।
राजधानी रांची, हजारीबाग, देवघर, पाकुड़ और दुमका समेत राज्य के कई जिलों में ठंडी हवा और सर्दी का असर महसूस होने लगा है। सुबह की ठंडी हवाएं और शाम की गुलाबी ठंड यह साफ संकेत दे रही हैं कि अब मॉनसून जाने का वक्त आ चुका है। मौसम का यह बदलता रूप त्योहारों के मौसम को और भी सुहावना बनाने वाला है।
मौसम विभाग के ताजा हालातों के अनुसार, अगले पांच दिनों तक पूरे झारखंड में आसमान साफ रहेगा और बारिश का कोई खतरा नहीं है। इससे लोगों को दिवाली, धनतेरस, छोटी दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों को आनंददायक और खुशनुमा मौसम में मनाने का मौका मिलेगा। मौसम साफ रहने के कारण त्योहारों के दौरान बाहर के आयोजनों और पूजा पर भी कोई असर नहीं होगा।
राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रहेगी, जिससे दिन का समय हल्का गर्म महसूस होगा, लेकिन रात में ठंडी हवाओं ने ठंड का एहसास बढ़ा दिया है। खासकर गुमला जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वक्त सबसे कम है। वहीं, लातेहार और हजारीबाग में भी तापमान 16 से 17 डिग्री के बीच बना हुआ है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह और शाम के वक्त हल्के गर्म कपड़े जरूर पहनें और खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाएं ताकि सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव हो सके। तेज ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अचानक गिरावट हो सकती है, जो स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित