रांची , नवम्बर 04 -- झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर, पांडरपाला, राहमतगंज और आसपास के इलाकों में मंगलवार की तड़के सुबह पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी कर अपराधियों के नेटवर्क पर शिकंजा कसा।

सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में आज सुबह से दर्जनों टीमें बख्तरबंद वाहन और भारी सुरक्षा बल के साथ सक्रिय हुईं। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देशानुसार चलाए गए इस अभियान को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था।

पुलिस ने एक के बाद एक कई घरों पर दबिश दी और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। वासेपुर के लाला टोला से मोहम्मद सामी और तौफीक को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, कुरमीडीह इलाके में किशन खान के घर भी पुलिस ने छापा मारा, जो प्रिंस खान का करीबी बताया जाता है। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के कबाड़ी पट्टी निवासी फहीम खान के भाई परवेज के आवास पर भी पुलिस ने दबिश दी।

यह छापेमारी कुख्यात अपराधी प्रिंस खान गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। यह गिरोह पिछले कई वर्षों से रंगदारी, धमकी, गोलीबारी और हत्या जैसे संगीन अपराधों में सक्रिय रहा है। हाल ही में गिरफ्तार गैंगस्टर भानु मांझी की पूछताछ के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें भानु ने गिरोह के पूरे नेटवर्क की अहम जानकारी पुलिस को दी थी।

एसएसपी संजीव कुमार ने आज कहा कि पुलिस किसी भी सूरत में अपराधियों को नहीं बख्शेगी। उन्होंने बताया कि वासेपुर, आरा मोड़ और पांडरपाला इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और कई संदिग्धों की पहचान हो चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।

पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही गिरोह के सभी सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर दिया जाएगा ताकि जिले में अपराध का दबदबा खत्म किया जा सके और कारोबार का माहौल सुरक्षित हो सके। छापेमारी के बाद वासेपुर और आसपास के इलाकों में सन्नाटा छा गया है, जबकि पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटीहुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित