रांची , अक्टूबर 24 -- झारखंड में छठ पूजा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।
चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व 25 अक्टूबर को नहाए खाए से शुरू हो जाएगा। वहीं 26 अक्टूबर को शाम में छठ पर्व का खरना पूजन होगा। इसके बाद छठ व्रतियों द्वारा खीर-रोटी खाने के बाद कार्तिक छठ के समापन होने तक करीब 36 घंटे तक का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया जाएगा। 28 अक्टूबर को प्रात: बेला में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगावहीं जिला प्रशासन से लेकर मंत्री, सांसद और विधायक लगातार विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। वही राज्य के सभी जिलों में उपायुक्त भी छठ घाट में लगातार निरीक्षण कर साफ सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं।
वहीं हर साल की तरह इस बार भी छठ पर्व के मौके पर लाखों श्रद्धालु नदियों, तालाबों और जलाशयों के किनारे छठ पर्व मनाने जुटेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ दोनों स्तर पर विशेष व्यवस्था की गई है।राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें राज्य के प्रमुख जिलों तैनात की जाएंगी।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार ने आज बताया कि बल की ओर से सभी जरूरी रिहर्सल और मॉकड्रिल पूरी कर ली गई हैं। घाटों पर सुरक्षा, जलस्तर की निगरानी, नाविक दलों की सहायता और संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. छठ पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हमारी टीमें पूरी तरह अलर्ट रहेंगी।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन के समन्वय से एनडीआरएफ की टीमें नदी घाटों, जलाशयों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात रहेंगी। साथ ही जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक उपकरण, बोट, लाइफ जैकेट, रस्सी और मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय पुलिस, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेंगी। उन्होंने कहा कि छठ के दौरान जनसमूह काफी बड़ा होता है। हमारा प्रयास रहेगा कि लोग बिना किसी डर और असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें। हर टीम को विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण और बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
रांची जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर अनाउंसमेंट और नियंत्रण कक्षों की व्यवस्था की जा रही है,ताकि भीड़ को समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जा सकें। वहीं, महिला श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई घाटों पर अलग चेंजिंग रूम और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि दो दिन पहले रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया था और तैयारी का जायजा लिया था।
वही आज झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी रांची के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं छठ पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में है। राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखें और किसी भी स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू करें।
छठ पर्व के दौरान चोरी, छेड़खानी और छिनतई जैसी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस कई तरह के इंतजाम कर रही है।
पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगाई गई है। साथ ही शक्ति कमांडो और टाइगर जवानों को बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। वहीं डायल 112 को बेहद एक्टिव किया गया है।
रांची एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि छठ के दौरान सुरक्षा को! लेकर तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्टों में टाइगर मोबाइल दस्ते को लगाया गया है। इसके लिए शहर के हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सभी हॉटस्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बाइक दस्ते के अलावा थाने की पेट्रोलिंग को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित