रांची , जनवरी 10 -- झारखंड के सभी जिलों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर संवाददाता सम्मेलन के साथ मनरेगा बचाओ संग्राम की लड़ाई की आगाज कर दी है।
इस कडी में राज्य के सभी जिलों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने अपने अपने जिले में संवाददाता सम्मेलन आहूत की। रांची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, लोहरदगा में विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, गुमला में कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, गोड्डा में श्यामल किशोर सिंह, देवघर में संजय मुन्नम ने संवाददाता सम्मेलन किया।
कांग्रेस ने संघर्षों को निर्णायक परिणाम तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जब तक मोदी सरकार द्वारा मनरेगा पर बुलडोजर चलाकर छीने गये काम के अधिकार, आजीविका और जवाबदेही को पूरी तरह बहाल नहीं किया जाता तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में संवाददाता सम्मेलन के आलावा कल दिनांक 11 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी/ डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम वरीय नेता, पदाधिकारी विधायक, मंत्री, अपने-अपने जिले में शिरकत करेंगे। वहीं 12 से 29 जनवरी 2026 तक पंचायत स्तर तक चौपाल, जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इस कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं मनरेगा के श्रमिकों को पहुंचाया जाएगा। ताकि मनरेगा कानून को बदलने की साजिश का पर्दाफाश किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित