रांची , अक्टूबर 04 -- झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पूर्व महालेखाकार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बेंजामिन लकड़ा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री महतो ने आज श्री लकड़ा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके जाने से कांग्रेस परिवार और पूरे प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है।

उन्होंने कहा कि बेंजामिन लकड़ा एक मिलनसार और मृदुभाषी नेता थे, जिन्हें जनता के बीच अत्यंत सम्मान और लोकप्रियता प्राप्त थी। उन्होंने महालेखाकार के पद से सेवानिवृति ग्रहण की। इसके बाद भी वे कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को आम जनता के बीच पहुंचाने में सक्रिय रहे। वे कोलेबिरा विधानसभा से दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके थे तथा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पद पर भी उन्होंने कई वर्ष तक कार्य किया।

श्री लकड़ा ने आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने इस समुदाय के जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं पर पुस्तकों का लेखन भी किया, जिससे आदिवासी जीवन को बेहतर समझने और प्रेरणा लेने का अवसर मिला। उनकी इन सकारात्मक पहलों का आदिवासी समाज पर गहरा प्रभाव पड़ा।

बेंजामिन लकड़ा के निधन पर प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और समाजसेवी भी शोक जताए हैं। इनमें रविंद्र सिंह, जयशंकर पाठक, अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, सोनाल शांति, अभिलाष साह, केदार पासवान, राजन वर्मा और अजय सिंह शामिल हैं। उन्होंने बेंजामिन लकड़ा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित