, Dec. 31 -- रांची, 31 दिसंबर। झारखंड राज्य पुलिस सेवा के छह अधिकारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
यह मुलाकात खास इसलिए रही क्योंकि इन सभी अधिकारियों को हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) रैंक में पदोन्नति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए इसे उनके कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत और ईमानदार सेवा का परिणाम बताया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात के दौरान स्वयं इन अधिकारियों को आईपीएस की विशेष बैच पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आईपीएस रैंक केवल पद नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी है। जनता की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और संवेदनशीलता के साथ प्रशासन चलाने में इन अधिकारियों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि ये अधिकारी अपने नए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे।
आईपीएस रैंक में पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में राम समद, रोशन गुड़िया, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा और दीपक कुमार शामिल हैं। इन अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न जिलों और विभागों में कार्य करते हुए कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित