रांची , नवम्बर 07 -- - झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना अंतर्गत कुलापू बुरू, सारंडा वन क्षेत्र में पुलिस और 209 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, आईईडी सहित नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस अभियान में 2 एस.एल.आर. राइफल, 1 303 राइफल, 37 ए0के0-47 के जिन्दा कारतूस, 78 एस.एल.आर. के जिन्दा कारतूस, 130 .303 के जिन्दा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा 1 7.62 एमएम मैगजीन, 2 एस.एल.आर. मैगजीन, और 1 .303 मैगजीन भी जप्त की गई। विस्फोटक सामग्री में 6 जिलेटिन पैकेट (प्रत्येक 2.78 कि.ग्रा., कुल 16.68 कि.ग्रा.), 13 जिलेटिन आईईडी जिनमें डिटोनेटर शामिल हैं, 10 इलेक्ट्रिक डिटोनेटर, 5 नॉन-इलेक्ट्रिक डिटोनेटर, और 20 आईईडी हेतु 6 इंच के प्लास्टिक पाइप बरामद हुए।

साथ ही रेडियो सेट 5, एफएम रेडियो 11, इंटरसेप्टर 2, लैपटॉप (आसुस और लेनेवो - प्रत्येक 1), और 24 सिरिंज भी पुलिस को मिले हैं।

झारखंड पुलिस इस क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान जारी रखे हुए है, ताकि नक्सलियों का जड़ से सफाया किया जा सके और क्षेत्र में शांति बहाल हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित