रांची , जनवरी 22 -- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभडीह गांव में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में कम से कम 13 नक्सली मारे गए।
जिले के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने आज यूनीवार्ता को यह जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि इलाके अभी भी ऑपरेजन जारी है।
एसपी श्री रेणु ने बताया कि सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में अभियान शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में एक करोड़ के इनामी अनल समेत13 नक्सली मारे गए।
वहीं एसपी श्री रेणु ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटें और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उन्हें इसी तरह की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित