रांची, 29अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित एक बच्चे को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने का मामले में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि यह घटना न केवल चाईबासा ब्लड बैंक की लापरवाही का परिचायक है, बल्कि पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था के रूप में भी उसकी तस्वीर को स्पष्ट करता है।
श्री राय ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी ब्लड बैंक अराजकता का शिकार हैं और यह वर्तमान स्वास्थ्य मंत्रालय और सचिवालय की जिम्मेदारी है कि वे इस समस्या को सुलझाएं।
श्री राय ने आज कहा कि सरकारी अस्पतालों में रक्त संग्रह और भंडारण की व्यवस्था नायाब है। केवल रांची सदर अस्पताल, रिम्स, और एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में ही ब्लड सेपरेशन की आधुनिक सुविधा है, जबकि अन्य स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे पूर्ण रक्त के बदले, रोगियों को उन्नत तकनीक के बिना ही पूरा रक्त दिया जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा रहता है। विशेषकर थैलेसीमिया जैसे रोगियों के लिए यह बेहद खतरनाक है, क्योंकि इन्हें प्लेटलेट्स, आरबीसी, और प्लाजमा जैसी विशिष्ट आवश्यकताएं होती हैं।
श्री राय ने आरोप लगाया कि झारखंड के सभी अस्पतालों में ब्लड बैंक के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति और तकनीकी प्रावधानों का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल ब्लड पॉलिसी का क्रियान्वयन नहीं होना, विभागीय लापरवाही और कमजोर मॉनिटरिंग व्यवस्था का परिणाम है। इन सबके बीच, नतीजा है कि एक बच्चा एचआईवी संक्रमण वाला रक्त प्राप्त कर चुका है, जो एक बड़े खतरे की निशानी है।
मजदूर नेता माधव चंद्र कुंकल ने भी इस मामले में अस्पताल की लापरवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए और मरीज को गंभीर खतरे में डाल दिया। इस प्रकार, यह घटना झारखंड के स्वास्थ्य संरक्षण और रक्त प्रबंधन प्रणाली के वेक्लप और असुरक्षा को उजागर करती है।
श्री राय का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में विभागीय मंत्री और सचिव जिम्मेदार हैं और तत्काल सुधारात्मक उपाय किये जाने चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ब्लड बैंक में उचित तकनीकी व्यवस्था, निरीक्षण और निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घिनौनी घटना न दोहराई जाए। झारखंड सरकार को चाहिए कि वह स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाए और प्रत्येक मरीज को सुरक्षित और सुरक्षित रक्त सुविधा उपलब्ध कराए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित