रांची , जनवरी 12 -- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोशल मीडिया पर लिखा, युगपुरुष एवं महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन तथा #राष्ट्रीय_युवा_दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

भारतीय संस्कृति को विश्व-पटल पर गौरव दिलाने वाले स्वामी विवेकानंद जी के विचार और आदर्श युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत हैं।

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सादर नमन।

आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, जोहार।

बाबूलाल मरांडी ने लिखा, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। उन्होंने भारतीय संस्कृति के आध्यात्मिक मूल्यों को आधुनिक सोच से जोड़कर विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई और युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र तथा राष्ट्रसेवा का मार्ग दिखाया।

आइए, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि हम अपनी संस्कृति को सहेजते हुए समाज और देश के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित