पाकुड़, 19अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठिया गांव में रविवार को रंगदारी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया।

ट्रैक्टर चालक से रंगदारी मांगने पहुंचे करमू राय और सियो राय के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस जब कार्रवाई के लिए पहुंची, तो भीड़ ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।

इस हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हुए और एक अधिकारी की वर्दी फाड़ दी गई।

रविवार दोपहर ट्रैक्टर चालक मिट्टी ढो रहा था, तभी करमू राय (39) और सियो राय (36) अपने साथियों के साथ पहुंच कर उससे रंगदारी मांगने लगे। चालक ने विरोध किया तो उसे मारकर भगा दिया गया। चालक ने तुरंत नजदीकी चेकपॉइंट पर तैनात पुलिस को सूचना दी। एएसआई गोविंद कुमार साहा अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर जमकर हमला किया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गोविंद साहा को पेड़ से बांधकर पीटा गया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।

थाने में खबर लगते ही अतिरिक्त पुलिसबल मौके पर पहुंचा, जिसमें एएसआई दिलीप कुमार, एएसआई अजय कुमार पासवान और एएसआई नैमूल अंसारी भी शामिल थे। लेकिन भीड़ ने इस बार भी पुलिस बल पर हमला किया, जिसमें एएसआई दिलीप कुमार घायल हुए, जबकि एएसआई नैमूल अंसारी की वर्दी फाड़ दी गई और उनका बैज छीन लिया गया। पुलिस ने हालात को नियंत्रण में लेने के लिए दो मुख्य आरोपियों करमू राय और सियो राय को गिरफ्तार कर हिरणपुर थाना ले गई। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

एसडीपीओ दयानंद आजाद ने आज कहा कि पुलिस पर हमला लोकतंत्र को चुनौती देने वाला अपराध है और हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा के लिए है और उस पर हमला अस्वीकार्य है। गांव में फिलहाल माहौल नियंत्रित है और पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर रखा है। पुलिस अज्ञात 10 से 15 अन्य हमलावरों की खोज में छापेमारी कर रही है ताकि पुनः हिंसा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित