रांची , नवंबर 10 -- झारखंड की राजधानी रांची में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।

एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देर रात रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सूचना थी कि एक कंटेनर के जरिए अवैध शराब की बड़ी खेप शहर में लायी जा रही है। पुलिस ने संदिग्ध कंटेनर को रोककर जांच की, जिसमें प्रारंभिक जांच में ही अवैध शराब होने के मजबूत सबूत मिले।

पुलिस ने सोमवार को कंटेनर को जब्त कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोला, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।

जब्त शराब की बाजार कीमत लाखों में हो सकती है, लेकिन पुलिस इसके गंतव्य और सप्लायर की हकीकत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित