दुमका, 28सितंबर (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-दुमका-साहिबगंज मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गम्भीर रुप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय नरेश मरांडी और घायल पुत्र की पहचान शिवनारायण मरांडी के नाम से हुई है। घायल शिव नारायण को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब 7बजे मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने साईकिल सवार पिता पुत्र को कुचल दिया जिससे पिता की मौत हो गयी और पुत्र घायल हो गया। इस दुखद घटना से मृतक के परिजनों के घर में दुर्गा पूजा के बीच खुशी का माहौल मातम छा गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर-दुमका-साहिबगंज मार्ग पर मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड़ के पास बांस-बल्ला व झांड़ियां रखकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा और घायल बेटे के इलाज की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर मृतक की साइकिल भी पड़ी है जिसके ट्रक ने रौंद दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिता पुत्र अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान जामताड़ा की ओर से आ रही सीमेंट लदा एक ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। इस घटना में पिता नरेश मरांडी की मौके पर मौत हो गई है जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित