रांची , जनवरी 09 -- डोंबारी बुरु गोलीकांड में शहीद हुए असंख्य वीरों को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्रद्धांजलि दी है।
सीएम श्री सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, डोंबारी बुरु गोलीकांड में शहीद हुए हमारे वीर पूर्वजों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
जल-जंगल-जमीन और स्वाभिमान की रक्षा के लिए दिया गया उनका बलिदान झारखंड के इतिहास में सदैव अमर रहेगा। अमर वीर शहीदों का संघर्ष हमें सदैव अन्याय के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने और अपने अधिकारों की रक्षा करने की प्रेरणा देता रहेगा। झारखंड के वीर शहीद अमर रहें!जय झारखंड!वहीं बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि, खूंटी के डोंबारी बुरू में भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में अंग्रेजी हुकूमत के शोषण और अत्याचार के खिलाफ एक ऐतिहासिक जनसभा आयोजित की गई थी। निहत्थे आदिवासी वीरों पर अंग्रेजों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें झारखंड के अनेक सपूत वीरगति को प्राप्त हुए।
डोंबारी बुरू का यह बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि अन्याय के विरुद्ध आदिवासी अस्मिता, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की अमर गाथा है। मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी अमर शहीदों की स्मृति को कोटि-कोटि नमन।
ज्ञातव्य है कि ब्रिटिश शासन काल में खूंटी जिले के डोंबारी बुरु में जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसी घटना घटी थी। इस घटना में सैकड़ों आदिवासी शहीद हुए थे। 9 जनवरी 1899 को यह दर्दनाक घटना घटी थी। उन शहीदों की याद में डोंबारी बुरु में 9 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है और मेला का आयोजन किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित