जशपुर , दिसंबर 07 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर पुलिस ने रविवार को तड़के झारखंड से अवैध रूप से लाया जा रहा लगभग 30 क्विंटल धान जब्त किया।

थाना तपकरा अंतर्गत चौकी ऊपरकछार क्षेत्र में पकड़ी गई पिकअप में 65 बोरियों में भरा धान लोड था, जिसे छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने वाहन और धान को आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक,सुबह लगभग पांच बजे ऊपरकछार पुलिस की टीम नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-07-एम-9320 तेज रफ्तार से आता नजर आया। पुलिस द्वारा रोकने का संकेत देने पर चालक वाहन को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया और ग्राम पोखराटोली के पास वाहन को घेरकर रोक लिया।

तलाशी के दौरान पिकअप में 65 बोरी (लगभग 30 क्विंटल) धान लोड मिला। वाहन में मौजूद शिवम यादव (21) निवासी सिंगीबहार और मनोज यादव (20) निवासी गोड़अंबा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और न ही धान के स्रोत को लेकर कोई संतोषजनक जानकारी दे पाए। जप्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 69,000 रुपये बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित