रांची, 21अक्टूबर (वार्ता) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएससीसी) ने मीना कुमारी मामले में झारखंड हाईकोर्ट की एकल पीठ के आदेश के विरुद्ध अपील दायर कर दी है।
इसमें आयोग ने केवल मीना कुमारी और कुछ अन्य को पक्षकार बनाया है।
इस अपील के खिलाफ नीरज कुमार समेत 64 अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में इंटरलोकटरी एप्लीकेशन फॉर इंटरवेंशन दाखिल की है। यह आवेदन अधिवक्ता चंचल जैन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि विवाद केवल मीना कुमारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे जुड़ी भर्ती प्रक्रिया में हजारों अभ्यर्थियों के अधिकार खराब हो रहे हैं। इसलिए न्यायालय को न्यायहित में उनके पक्ष को भी सुनना चाहिए ताकि सभी पक्षों की बात सुनी जा सके और सही निर्णय लिया जा सके।
झारखंड हाईकोर्ट की एकल पीठ ने मीना कुमारी के मामले में 2034 पदों को याचिकाकर्ताओं द्वारा भरे जाने का निर्देश दिया था और वन मैन फाइंडिंग कमिटी गठन का आदेश भी दिया था। इस फैसले को लेकर आयोग ने असहमति जताई है और अब वह उच्च न्यायालय के समक्ष अपील कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित