देवघर , नवम्बर 22 -- झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप-05) के हवलदार शिवपूजन पाल की अपनी ही एके-47 राइफल से गलती से चली गोलियों के कारण मौत हो गई।
हवलदार शिवपूजन पाल आज सुबह से हथियारों की जांच और शूटिंग रेंज की चार्जिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ब्रस्ट फायर हुआ, जिसमें 6-7 गोलियां उनकी गर्दन पर लगीं और वे तुरंत ही मौके पर ही गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस और जैप-05 के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आकस्मिक हादसा बताया जा रहा है। मृतक शिवपूजन पाल बिहार के भभुआ जिले के रहने वाले थे और लंबे समय से जैप-05 में सेवा दे रहे थे। वे ड्यूटी के प्रति निष्ठावान और सम्मानित जवान थे।
इस मामले में पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। प्रशासन ने परिवार को सभी प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित