रांची , नवम्बर 08 -- झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने वार्षिक माध्यमिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की तिथियों की घोषणा कर दी है।

आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू होकर 5 दिसंबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क के जारी रहेगी। 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक छात्र विलंब शुल्क का भुगतान कर आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडबल्यू.जैक.झारखंड.गव.इन के एग्जाम फॉर्म पोर्टल सेक्शन से ही स्वीकार किए जाएंगे। परिषद ने सभी छात्रों, विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि वे आवेदन समय पर पूरा कर लें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या या विलंब से बचा जा सके।

फॉर्म शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सकता है। बिना विलंब शुल्क वाले फॉर्म की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2025 है जबकि विलंब शुल्क सहित फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित है।

यह परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया उन छात्रों के लिए है जो 2026 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। समय पर आवेदन करना छात्रों के लिए आवश्यक है ताकि वे परीक्षा में शामिल हो सकें और भविष्य में कोई असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित