बालोद , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के झलमला गांव में एक सब-इंस्पेक्टर के परिवार को तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर 2.72 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
घटना तब सामने आई जब सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार स्वास्थ्य कारणों से झलमला में रह रहा है। घर में तीखुर बेचने आई एक महिला ने उनके पति को 'जादू-टोना' से पीड़ित बताकर झाड़-फूंक कराने का लालच दिया। परिवार के संदेह दूर करने और डर का माहौल बनाने के बाद उसने 26 सितंबर को दो लोगों को साथ लाकर कथित पूजा-पाठ शुरू किया।
पूजा के नाम पर आटा, दिया और चावल रखकर एक पीढ़ा तैयार किया गया। इसके बाद ठगों ने बीमारी बढ़ने का भय दिखाते हुए जेवरों और नगदी को 'उपचार' के लिए पीढ़ा पर रखने को कहा। मौका पाते ही तीनों सामान लेकर चंपत हो गए। कुछ देर बाद जब परिवार को धोखे का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत बालोद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित