अयोध्या , अक्टूबर 16 -- अयोध्या के कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय से प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित झांकियाें के रामपथ के लिए प्रस्थान होने के साथ 19 अक्टूबर को दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। झांकियों को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

मंडलायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि 19 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव में इस बार भव्यता और दिव्यता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। राम की पैड़ी पर 26 लाख से अधिक दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा, वहीं साकेत महाविद्यालय से निकलने वाली शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र होगी। इस बार शोभायात्रा में 21 झांकियां शामिल होंगी, जिन्हें साकेत महाविद्यालय परिसर में तैयार किया जा रहा है। सात झांकियां पर्यटन विभाग की होंगी, जिनमें रामायण के प्रसंग, बाल कांड से लेकर लंका कांड तक की लीलाएं दिखाए जाएंगी जबकि14 झांकियों में देश, प्रदेश और अयोध्या में हुए विकास कार्यों की झलक पेश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित