झांसी , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की संयुक्त टीम और चोरों के बीच यह मुठभेड़ नवाबाद थाना क्षेत्र के कारगुंवा पहाड़ी के पीछे हुई।

शहर पुलिस अधीक्षक प्रीति सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि थाना नवाबाद क्षेत्र के कोछाभांवर इलाके में मेडिकल बाइपास तिराहा निवासी महेंद्र सिंह के घर में 10 जुलाई को कुछ अज्ञात चोरों ने बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में वादी ने थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस लगातार शातिर बदमाशों की घर पकड़ के लिए प्रयासरत थी । इसी क्रम में शुक्रवार देर रात कारगुंवा पहाड़ी के पीछे कच्चे रास्ते पर अपराधियों के साथ नवाबाद थाना और स्वाट पुलिस की टीम की मुठभेड़ हो गई।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चपारी नाम के व्यक्ति के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके साथी कुट्टू को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी दीपक लोहार मौके से भागने में सफल हो गया। इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल ,एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस दो खोखे तथा चोरी किए गए माल से कुछ माल की बरामदगी हुई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित