अलवर , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शरणं कांबले ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने असली सोने के आभूषण सस्ते में बेचने के बहाने पीतल के आभूषण देकर सात लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार किया है।

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को हुकुमचंद ने शिकायत दर्ज कराई कि दो व्यक्तियों ने उससे पहचान बढ़ाकर मकान में खुदाई में सोने के जेवर मिलने का झांसा देकर पीतल के आभूषण देकर सात लाख रुपये ठग लिए। श्री कांबले ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे ठगी में प्रयुक्त तरीके, नेटवर्क एवं अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित