श्रीगंगानगर , जनवरी 24 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में आठ जनवरी को दो शातिर युवकों द्वारा दो महिलाओं से छीनीं सोने की बालियां खरीदने के आरोप में श्रीगंगानगर के एक युवा स्वर्णकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि श्रीगंगानगर में राणा प्रताप कॉलोनी निवासी मोहित सोनी को गिरफ्तार करके आज अदालत में पेश किया गया। सोने की बालियां बरामद करने के लिए उसकाे पुलिस हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि पदमपुर थाना क्षेत्र में चक 8-एनएन निवासी एक महिला जसविंदर कौर के पहनी सोने की बालियां आठ जनवरी की रात को मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक छीनकर भाग गये थे। उसी दिन निकटवर्ती गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में भी चक 2-बीबीए निवासी 68 वर्षीय विमलादेवी नायक के पहनी सोने की बालियां भी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक छीन कर भाग गये थे।

गजसिंहपुर पुलिस ने आरोपी अमनदीप उर्फ जोगी और प्रदीप उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर पता चला कि इन दोनों ने विमला से छीनी गयी बालियां मोहित सोनी को बेच दी थी। गजसिंहपुर पुलिस ने मोहित सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित