नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- दिल्ली पुलिस के उत्तर जिला इकाई ने संगठित अपराध के खिलाफ अपनी मुहिम के दौरान झपटमारों और चोरी के मोबाइल फोन बेचने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

उपायुक्त राजा बांठिया ने आज बताया कि इस अभियान में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही, तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर जिले की एएटीएस टीम को 21 सितंबर को सूचना मिली कि चोरी के मोबाइल फोन का एक गिरोह दो चोरी की मोटरसाइकिलों पर दयाबस्ती रेलवे यार्ड रोड पर आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया और चारों आरोपियों को मौके से धर दबोचा। इनकी पहचान वरुण कश्यप उर्फ चिंटू, किशन किशोर उर्फ शिवम, गौरव उर्फ किशन और हामिद के रूप में हुई।

इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें और 52 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि गौरव और वरुण झपटमारी करते थे, जबकि हामिद और किशन किशोर चोरी के मोबाइलों को बेचते थे। हामिद अपनी मोबाइल रिपेयर की दुकान में फोन का लॉक तोड़कर उन्हें बेचता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गौरव के खिलाफ पहले से ही 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि वरुण कश्यप एक हिस्ट्रीशीटर है।

उत्तरी जिले में वाहन चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत, पुलिस की गश्त टीमों ने तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

इसमें कोतवाली पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने गश्त के दौरान अजीज उर्फ पीर जी (23 ) को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। यह मोटरसाइकिल लाहेरी गेट से चोरी हुई थी।

बारा हिंदू राव पुलिस की जगुआर मोटरसाइकिल गश्ती टीम ने बिना हेलमेट घूम रहे शमशाद (52) को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था। यह मोटरसाइकिल नबी करीम इलाके से चोरी हुई थी।

वहीं, गुलाबी बाग पुलिस स्टेशन की फुट पेट्रोलिंग टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति उमेश (24) को एक चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा। यह स्कूटी गुलाबी बाग इलाके से ही चोरी हुई थी।

पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के पास से तीन चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए ये सभी आरोपी नशे के आदी हैं और अपने खर्चों के लिए अपराध का सहारा लेते थे। पुलिस इन से वाहन खरीदने वाले और इनके द्वारा अंजाम दिए गए वारदातों का पता लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित