धमतरी , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने छह माह पुराने ज्वैलरी शॉप में हुई गोलीबारी घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह जानकारी आज जिला पुलिस ने दी। इस मामले में दो आरोपी पहले ही पकड़ लिए गए थे, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी थी।
पकड़ा गया आरोपी अजय उर्फ गोलू भदौरिया, मूलतः मध्यप्रदेश के भिंड जिले का निवासी है। उस पर भिंड पुलिस ने तीन हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गोलू भदौरिया के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में डकैती, सेंधमारी और लूट जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। कई राज्यों की पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित