अलवर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शनिवार को टेल्को चौराहे के नजदीक दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान पर धावा बोलते हुए करीब 40 लाख रुपये के सोना-चांदी और नकदी लूटकर फरार हो गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश दुकान से करीब 350 ग्राम सोना और दो किलो चांदी लूट ले गए। करीब एक लाख रुपए नकद भी ले गए। अब पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों का पता लगाने में लगी है।
दुकानदार मोहनलाल सोनी ने बताया कि टेल्को चौराहे से तिजारा फाटक की तरफ उसकी राधा ज्वेलर्स नाम से दुकान है। अपराह्न करीब तीन बजे अचानक एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन बदमाश आए। पहले एक बदमाश दुकान के अंदर गया। उसने आते ही मेरे गले पर दरांती लगा दी। दूसरे बदमाश ने तिजोरी से पूरा माल बैग में भर लिया तीसरा बदमाश बाहर पिस्तौल लेकर खड़ा हो गया। जिसने आने वाले ग्राहकों को धमकाकर भगा दिया। उसने बताया कि करीब तीन मिनट में पूरी दुकान लूट ले गए। कम से कम 35 से 40 लाख रुपए सोना-चांदी पार हो गया। दरांती गले पर लगी रहने से चोट भी लगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित